PBKS vs KKR Records: 42 छक्के और 523 रन...पंजाब ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, बेयरस्टो-शशांक ने मचा दिया गदर
Advertisement
trendingNow12223841

PBKS vs KKR Records: 42 छक्के और 523 रन...पंजाब ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, बेयरस्टो-शशांक ने मचा दिया गदर

PBKS vs KKR Records: पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम ने 18.4 ओवर में 2 विकेट पर 262 रन बनाकर मैच को जीत लिया.

PBKS vs KKR Records: 42 छक्के और 523 रन...पंजाब ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, बेयरस्टो-शशांक ने मचा दिया गदर

KKR vs PBKS, IPL 2024: पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल में इतिहास रच दिया. उसने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 42वें मैच में 262 रन का टारगेट हासिल कर लिया. पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम ने 18.4 ओवर में 2 विकेट पर 262 रन बनाकर मैच को जीत लिया. इस मैच में दोनों टीमों ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.

पंजाब ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी20 इतिहास में यब सबसे बड़ा सफल रन चेज है. पंजाब किंग्स ने साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अफ्रीकी टीम ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में 259 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया था. 2023 में ही मिडिलसेक्स ने सरे के खिलाफ टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में 253 रन बनाकर मैच जीता था. 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 244 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया था.

टी20 रन-चेज में उच्चतम स्कोर
262/2 - पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, कोलकाता, आईपीएल 2024
262/7 - आरसीबी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, बेंगलुरु, आईपीएल 2024
259/4 - साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023
254/3 - मिडलसेक्स बनाम सरे, द ओवल, टी20 ब्लास्ट 2023
253/8 - क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस, रावलपिंडी, पीएसएल 2023

ये भी पढ़ें: KKR vs PBKS: कोलकाता में आई नरेन और सॉल्ट की सुनामी, पंजाब किंग्स के खिलाफ लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

आईपीएल का रिकॉर्ड भी पंजाब के नाम

आईपीएल की बात करें तो इसे टूर्नामेंट में यह सबसे सफल रन चेज है. पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया. राजस्थान ने 2020 में पंजाब किंग्स के खिलाफ शारजाब में 224 रन बनाकर मैच को जीता था. राजस्थान ने इस साल कोलकाता में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 224 रन का टारेगट हासिल किया था. मुंबई इंडियंस ने 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ दिल्ली में 219 रन बनाकर मैच जीता था.

 

 

सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स ने अपनी पारी में 24 छक्के लगाए. उसने सनराइजर्स हैदराबाद के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. आईपीएल मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड सनराइजर्स के नाम था. उसने इसी साल बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 22 छक्के लगाए थे. सनराइजर्स ने इसी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिल्ली में 22 छक्के उड़ाए थे. आरसीबी ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 21 छक्के लगाए थे. मेंस क्रिकेट के ओवरऑल रिकॉर्ड को देखें तो सिर्फ नेपाल की टीम पंजाब से आगे है. उसने पिछले साल एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ 26 छक्के मारे थे.

ये भी पढ़ें: India's T20 World Cup Squad: कार्तिक से लेकर राहुल तक, इन 5 खिलाड़ियों का टूट सकता है टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना

टूट गया छक्कों का रिकॉर्ड

कोलकाता और पंजाब के बल्लेबाजों ने मिलकर मैच में 42 छक्के लगाए. यह मेंस टी20 इतिहास के किसी भी मैच में लगे सबसे ज्यादा छक्के हैं. इससे पहले सनराइजर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल के इसी सीजन में खेले गए मैच के दौरान 38 छक्के लगे थे. आरसीबी और सनराइजर्स के मैच में भी 38 छक्के लगाए गए थे. 

एक आईपीएल मैच में हाईएस्ट टोटल
549 - आरसीबी बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, 2024
523 - एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024
523 - केकेआर बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, 2024
469 - सीएसके बनाम आरआर, चेन्नई, 2010
465 - डीसी बनाम एसआरएच, दिल्ली, 2024.

Trending news