Trending Quiz : जरूरत से ज्यादा प्रोटीन लेने से क्या नुकसान होता है?
Advertisement
trendingNow12233478

Trending Quiz : जरूरत से ज्यादा प्रोटीन लेने से क्या नुकसान होता है?

Trending Quiz : जीके एक ऐसी विधा है, जो बातों-बातों में आपकी जनरल नॉलेज को बढ़ा देती है. इन दिनों इंटरनेट पर GK के प्रश्नों की बाढ सी आई हुई है. हम भी आपके लिए ऐसे ही कुछ अतरंगी सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

What are the side effects of consuming more protein than required

General Knowledge Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी मजबूत होगी, प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको उतना ही ज्यादा सफलता मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. आज कल GK मजबूत करने का सबसे सरल और कारगर माध्यम क्विज को कहा जा रहा है. इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के लाखों सवाल-जवाब और उनकी PBF मौजूद हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. हम भी आज आप से ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी जनरल नॉलेज में इजाफा कर सकते हैं.

सवाल 1 -  जरूरत से ज्यादा प्रोटीन लेने से क्या नुकसान होता है?
जवाब 1 -  मेडिकल न्यूज टुडे (medicalnewstoday.com) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, शरीर की जरूरत से अधिक प्रोटीन का सेवन करने से आंतों में परेशानी, डिहाइड्रेशन, मतली, थकान और सिरदर्द आदि जैसे लक्षण हो सकते हैं. क्रोनिक प्रोटीन की अधिक खपत से हृदय रोग, रक्त वाहिका संबंधी विकार, यकृत और गुर्दे की समस्याएं और दौरे जैसी स्थितियों का खतरा भी बढ़ सकता है. 

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

(https://www.medicalnewstoday.com/articles/322825#summary)

सवाल 2 - कौन सा जीव सबसे ज्यादा खाना खाता है?
जवाब 2 - ब्लू व्हेल सबसे ज्यादा खाना खाती है.

सवाल 3 - दूरबीन का आविष्कार किसने किया था?
जवाब 3 - दूरबीन का आविष्कार गैलीलियो गैली ने किया था.

सवाल 4 - खून को साफ करने वाला अंग कौन सा होता है?
जवाब 4 - खून को साफ करने वाला अंग किडनी होता है.

सवाल 5 - रसोई गैस के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाब 5 - रसोई गैस के सिलेंडर में ब्यूटेन गैस भरी होती है.

सवाल 6 - विटामिन की खोज किसने की थी?
जवाब 6 - विटामिन की खोज फंक ने की थी.

सवाल 7 - सबसे ज्यादा मोबाइल बनाने वाला देश कौन सा है?
जवाब 7 - सबसे ज्यादा मोबाइल बनाने वाला देश चीन है.

सवाल 8 - इंसान की खोपड़ी में कुल कितनी हड्डियां होती हैं?
जवाब 8 - इंसान की खोपड़ी में कुल 22 हड्डियां होती हैं.

सवाल 9 - मरने के बाद इंसान का दिमाग कितनी देर तक जिंदा रहता है?
जवाब 9 - मरने के बाद इंसान का दिमाग 10 मिनट तक जिंदा रहता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news